गाजियाबाद 29 सितंबर को एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद ने मेघनाद और कुंभकरण की तारीफ की और रावण के अपराधों को कमतर बताया। वही मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए। वायरल वीडियो का गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया मगर लोगों में यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी को लेकर भारी आक्रोश है। इसी के चलते मुरादनगर निवासी एडवोकेट जिया उलहक व उनके साथी टोनी सैफी ने जिले के आला अधिकारियों समेत थाना मुरादनगर तक को यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की है।
आपको बता दे कि गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद अपने विवादित बयानों की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है। वीडियो में नरसिंहानंद ने भड़काऊ बातें करते हुए खुद इसे रिकॉर्ड कर वायरल करने की बात कही है। 29 सितंबर को एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद ने मेघनाद और कुंभकरण की तारीफ की और रावण के अपराधों को कमतर बताया। इसके साथ ही इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर अत्याधिक विवादास्पद टिप्पणी की। वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले भी उनके विवादित बयानों के कारण उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बार भी दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सिहानी गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसी के चलते सिविल कोर्ट गाजियाबाद के वकील जिया उलहक व सहयोगी टोनी सैफी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम समेत मुरादनगर थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर यति नरसिंहानंद पर सख्त से सख्त कार्रवाई व तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान एडवोकेट जिया उलहक ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी बेहद जरूरी है यति के बयान से मुस्लिम समाज में काफी रोष है इसलिए पुलिस-प्रशासन से निवेदन है कि वो जल्द यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार करे।