13th October 2024

उत्तर प्रदेश

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 70 देशों के 350 से ज्यादा उद्यमी अपने उत्पाद पेश करेंगे, सांस्कृतिक गतिविधियों का गवाह बनेगा आयोजन

Published by :धर्मेंद्र शर्मा

ग्रेटर नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ):यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 70 देशों के 350 से ज्यादा उद्यमी अपने उत्पाद पेश करेंगे। 1.1 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहे आयोजन में न सिर्फ उत्पादन बल्कि कला, संस्कृति, खानपान और लोककला का संगम देखने को मिलेगा। वहीं, मंगलवार को एक्सपो मार्ट पहुंचे प्रदेश के लघु उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल पर इस तरह का मेला आयोजित किया जाएगा। इससे प्रत्येक जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। एक जिला एक उत्पादन (ओडीओपी) योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। मेला अपने पहले सफल संस्करण से अधिक सफल होगा।

एक्सपो मार्ट में पत्रकारों से बातचीत में सचान ने कहा कि मेला प्रदेश को एक वैश्विक सोर्सिंग केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य यूपी 37 सेक्टरों में अपनी व्यापारिक और वाणिज्यिक क्षमताओं को एक ही छत के नीचे इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में प्रदर्शित करेगा। इसमें न केवल प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों को उजागर किया जाएगा, बल्कि राज्य की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन, शिल्प और परिवर्तनकारी विकास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, निवेशकों और हितधारकों के लिए एक अनिवार्य रूप से भाग लेने योग्य कार्यक्रम है, जो प्रदेश के विविध उद्योगों और क्षमताओं को प्रदर्शित करते हुए व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा। वहीं, इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि इसमें मैन्युफैक्चरिंग, तकनीक, कृषि, वस्त्र, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर एमएसएमई सचिव प्रांजल यादव, संयुक्त सचिव निर्यात पवन अग्रवाल, विजयेंद्र पंडियन आदि मौजूद रहे।

सांस्कृतिक गतिविधियों का गवाह बनेगा आयोजन

पांचों दिन अलग-अलग तरह की गतिविधियां होंगी। इसमें ज्ञान सत्र, सम्मेलन, उत्पाद प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, लेजर डिस्प्ले और राज्य के विभिन्न जिलों के व्यंजन शामिल होंगे। यह शो प्रदेश की शिल्पकला, नवाचार और व्यापारिक क्षमताओं को प्रदर्शित करते हुए सरकारी अधिकारियों, नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों और उद्यमियों को एक मंच प्रदान करेगा।

कनिका कपूर और पलाश सेन देंगे प्रस्तुति
ट्रेड शो में ब्रज, अवध और बुंदेलखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रसिद्ध कलाकार अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन प्रस्तुति देंगे। वियतनाम, बोलीविया, रूस आदि देशों की अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियां भी इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) के सहयोग से पेश की जाएंगी। वहीं, समापन समारोह में आयोजन की उपलब्धि और प्रदेश की विकास यात्रा को रेखांकित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close