सूरजपुर में लुटेरे बदमाश के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़,जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने बदमाश को ठोका
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा ): आज दिनांक 20.09.2024 को जुनपत गोल चक्कर थाना क्षेत्र सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से तेज गति से आती एक सफेद रंग की वैगनार कार जिस पर नंबर प्लेट नही लगी थी को संदिग्ध होने पर चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त गौतम चौहान पुत्र शेरसिंह चौहान निवासी गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र लगभग 28 वर्ष गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से थाना क्षेत्र सूरजपुर से दिनांक 16.09.2024 को चालक को घायल कर लूटी गयी ऊबर टैक्सी वेगनार कार यूपी 84 एटी 8380, 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस बरामद। उक्त कार थाना हाजा के मु0अ0सं0 517/24 धारा 309(6) बीएनएस से संबन्धित है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस कर रही अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी।