30th December 2024

फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने चैकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया नहीं रुकने पर बदमाश को मुठभेड़ में कर दिया पंचरफर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: साइन डॉट कॉम से डाटा खरीद कर अपार नौकरी देने वाले फर्जी गैंग का खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 3अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कियालुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश: फोटो में दिख रही ये मासूम सी सकल वाली महिला लुटेरी दुल्हन है जिसको अलीगढ़ से सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कियासूरजपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे बदमाश को मुठभेड़ में किया पंचर,कब्जे से एक तमंचा और 40 हजार नगद किए बरामदपुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन बदमाशो के लिए बन गया काल, क्षेत्र में लूट की घटना कारीत करने वाले 4 बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में ठोका,जिनके कब्जे से 2लाख 5 हजार नकद व अन्य सामान बरामद किया
उत्तर प्रदेश

नोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकम

Published by : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 17.09.2024 को थाना सेक्टर 126 नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी कर कम्पनी के 17 लाख रुपये गबन किये जाने के उद्देश्य से अपने सगे भाई के साथ षड्यंत्र कर लूट की झूठी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तों रोहित भाटी व षड़्यंत्र में शामिल इसके सगे भाई राहुल भाटी को सैक्टर-37 नोएडा बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्त कम्पनी से गबन की गयी रकम को लेकर भागने की फिराक में खड़े थे। अभियुक्त रोहित भाटी ने बताया कि मैं करीब डेढ़ महीने से कम्पनी में कैश कलैक्शन का काम कर रहा था। इतना रूपया देखकर मेरे मन में लालच आ गया मैने अपने भाई राहुल के साथ मिलकर रुपयों को गबन करने की योजना बनायी और अपने भाई को कल शाम हाजीपुर अण्डरपास के पास आने के लिए कहा जैसै ही मेरा भाई राहुल भाटी आया मैंने सारी रकम 17 लाख रुपये अपने भाई राहुल भाटी को देकर भेज दिया था फिर मैंने 17 लाख रुपये बदमाशो द्वारा लूट लिए जाने की सूचना अपनी कम्पनी के मालिक को फोन पर दी। आज हम दोनो भाई इन रुपयों को दो बैग में रखकर इन्हें ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सेक्टर 37 पर सवारी की प्रतीक्षा में थे। जहां से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया की शातिर अंदाज में फिल्मी स्टाइल में लूट की फर्जी सूचना वादी द्वारा दी गई उनकी कम्पनी में कैश कलैक्शन का काम होता है जिसके लिए उनके द्वारा कई कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं उन्हीं में से एक रोहित भाटी ने दिनांक 16.09.2024 को समय करीब 18.30 बजे सूचना दी की जब वह 17 लाख रुपये का कैश कलैक्शन करके आ रहा था जैसे ही वह हाजीपुर अंडरपास के पास पंहुचा तो दो बदमाशों ने उससे 17 लाख रुपये लूट लिए हैं। वादी ने पूर्ण विश्वास के साथ कि रोहित द्वारा कम्पनी का कर्मचारी होते हुए गबन करने के उद्देश्य से लूट की झूठी सूचना दी गयी है के आधार पर थाना सेक्टर 126 नोएडा पर मु0अ0सं0 221/2024 धारा 316(4) बी0एन0एस0 बनाम रोहित भाटी उपरोक्त पंजीकृत हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close