13th October 2024

उत्तर प्रदेश

नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार

Published by : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ):  दिनांक 10.09.2024 को समय रात्री करीब 09.50 बजे शुभम गौड़ पुत्र पुत्र संजय गौड निए जेपी कॉसमॉस सेक्टर 134 नोएडा ने अपने मित्र ऊधौ निo ग्राम लस्कर थाना मुरार जनपद ग्वालियर के साथ मिलकर योजना बनाकर ऊधौ के मित्र अंकित कुमार पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम सिलारपुर थाना अटेली जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा, संदीप पूत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सिलारपूर थाना अटेली जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा, दीपक निo अटेली जिला महेंद्र गढ़ हरियाणा के साथ साजिश रचकर दिल्ली होते हुए हरियाणा के रेवाड़ी शहर में जाकर शुभम गौड़ के मोबाइल नंबर 8770301436 से स्वयं की माता को कॉल करके शुभम को छोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई शुभम ने अपने दोस्त ऊधौ की मदद से करीब 01 माहपहले प्लान बनाया था। शुभम गौड व उसके दोस्तो द्वारा अपहरण की कहानी बनाकर शुभम के परिवार सेकाफी अच्छे धन ले सके। चूँकि शुभम के दादाजी स्व0 श्री राम निवास रजिस्ट्रार थे व शुभम के पिता जीसंजय गौड का काफी अच्छा केबल/डिश टीवी का काम है । शुभम गौड के चाचा जी टंजय गौड का रियलस्टेट का बिजनेस है और उनका कोई बेटा भी नही है।

शोक मौज करने के लिए पैसे कम पड़ जाते थे इसलिए रची झूंठी अपरहण की कहानी

नोएडा एडीसीपी मनीष मिश्र ने नेशन न्यूज18 की टीम को बताया की ये सभी योजना बनाकर 10.09.24 को अंकित ने मो न0 7835094626 से शुभम गौड को प्लानिग के तहत काल कर के नंगली पट्रोेल पम्प के पास से० 134 नोएडा के पास बुलाया और योजना बद्ध तरीके से गाडी सफेद ब्रेजा जो किराये पर लाये थे मे बैठाकर रेवाडी चले गये और बहाँ पहुचकर शुभम गौड की माताजी नीतू गौड से शुभम गौड़ को छोड़ने की एवज में शुभम गौड़ के मो०न0 8770301436 से ही धन की मांग की गई चूकि अंकित की बहन की शादी फरवरी में हूयी है उस परकाफी कर्जा था एंव संदीप ,दीपक ,ऊधो को भी पैसे की जरूरत थी और शुभम गौड यहाँ पर टीसीएस कम्पनी में मात्र 25000 रूपये की नौकरी करता है तथा उसका शराब व गाजे का खर्चा ही काफी हो जाता है तथा फ्लैट का किराया अलग से खर्चा हो जाता था उसके पिता के पास बहुत पैसा है अगर मांगते हैं तो देते नही है इसलिए लालच में आकर उधो के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई थी जिसमे अंकित,संदीप,दीपक ने शुभम गौड़ का साथ दिया था रेवाड़ी चले जाने के बाद प्लैनिग फैल होती देख खर्चे के लिए 20000 रुपए की डिमांड करदी दोस्त के साथ मिलकर उनके खाते में 13000 डलवाए थे लेकिन ये लोग उन पैसों को निकल नही पाए और शुभम गौड़ के पिता ने पैसे निकाल लिए नोएडा एक्सप्रेस पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की तो रेवाड़ी,पलवल,महेन्द्रगढ़, हरियाणा से साक्ष्य जुटाए गए और अभियुक्तों को थाना लाया गया इसीक्रम में घटना के खुलासा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close