13th October 2024

उत्तर प्रदेश

बाइक चोरी कर मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाशो को सेक्टर49 पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद, मुंबई में करते थे कैटरिंग का काम

Published by : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा):दिनांक 12.09.2024 को थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मोबाइल स्नैच करने वाले 02 अभियुक्त 1.अंशुल पुत्र महकार सिंह व 2.विजय पुत्र रमेश को बरौला टी पाइन्ट से हनुमान मूर्ति की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से छीने गये 11 मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 13 बीडब्लू 5014 बरामद की गई है।

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्त अंशुल व विजय उपरोक्त के द्वारा दिल्ली, नोएडा आदि जगहों से चोरी की गयी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर राहगीरो से मोबाइल फोन को छीनते है। इनके द्वारा सभी मोबाइल फोन को एक साथ ले जाकर मुम्बई बेंचने का प्लान था। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिसके सम्बन्ध में थाना विजयनगर, गाजियाबाद पर एफआईआर0 सं0 0584/2024 धारा 303(2) बीएनएस0 पंजीकृत है।

*पूछताछ का विवरणः*

अभियुक्त अंशुल व विजय उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों मुम्बई में काम करते थे, काफी समय से यह दोनो दिल्ली एनसीआर0 में अलग अलग जगहों पर रहकर दिल्ली, नोएडा से राहगीरों से मोबाइल छीनते है। मोबाइल छीनने के लिये इनके द्वारा कुछ दिन पहले ही विजयनगर से एक मोटरसाइकिल चुरायी गयी थी जो इनसे बरामद हुयी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close