नोएडा में ठक-ठक गैंग का बदमाश गिरफ्तार,सेक्टर 24 थाना प्रभारी वा टीम का सराहनीय कार्य
नोएडा: धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 12/09/2024 को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मार्केट व अन्य स्थानों पर सड़क किनारे खडी कारो का शीशा तोड़कर लैपटॉप आदि सामान चोरी करने की घटनाओं के अनावरण के क्रम में गोपनीय सूचना की सहायता से ठक-ठक गिरोह के एक अभियुक्त सुब्रत कुमार पुत्र बिरजू को लाजिक्स मॉल से इस्कान मन्दिर की तरफ आने वाले रास्ते से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी एविनिस, एक अवैध तंमचा .315 बोर मय एक खोखा कारतूस .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, चार मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, सात आईडी कार्ड, पाँच चैक बुक, दो पासबुक, एक बैग रंग काला, एक किताब, दो डायरी, चोरी किये गये कुल 10,700 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त शीशा तोड़ने का उपकरण व टार्च बरामद हुए है।
*अपराध करने का तरीकाः*
गिरफ्तार अभियुक्त सुब्रत कुमार उपरोक्त से चोरी की घटनाओ के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल आदि सामान चोरी करने वाला हमारा एक संगठित गिरोह है। हम लोग गैंग के लीडर के बताये स्थान जैसे मार्केट, मॉल, सोसाइटियो आदि जगहों पर जाकर उनके बाहर खडी कारो का शीशा अपने पास मौजूद एक उपकरण द्वारा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, मोबाइल आदि सामान को रात्रि के समय टार्च की रोशनी से देखकर चोरी करते है। घटना कारित करते समय हमारा गैंग लीडर व अन्य सदस्य विषम परिस्थिति में हमारी मदद के लिये कुछ दूरी पर मौजूद रहते है। चोरी की घटना में जो मोबाइल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलते है उन्हे हम लोगो को झूठा आश्वासन व समस्या बताकर आसानी से बेच देते है। चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाइल आदि सामान को बेचकर जो धन मिलता है उस धन को हम लोग गैंग के सभी सदस्यों में बराबर-बराबर हिस्सा बाँट लेते है। पिछले कई वर्षाे से हम लोग यही शीशा तोड़कर सामान चोरी करने का काम कर रहे है। हम लोग इस तरह की कई घटनायें कर चुके है। हम लोगों का गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुडगाँव, फरीदाबाद, दिल्ली आदि एनसीआर क्षेत्र में गाडी का शीशा तोड़कर चोरी की घटनाये करता है।