उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद के साहिबाबाद में हुई नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद हुई आगजनी तोड़फोड़,पुलिस ने बरसाई लाठियां
गाजियाबाद रिपोर्ट : धर्मेन्द्र शर्मा
गाजियाबाद (धर्मेंद्र शर्मा ): गाजियाबाद के साहिबाबाद में लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बुधवार शाम करीब पांच बजे रिक्शा चालक की 16 साल की बेटी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया। घटना का पता चलने पर सुबह करीब 11 बजे हिंदू परिवार गौ रक्षक समेत कई संगठनों के लोग लिंक रोड थाने पर जमा हो गए। पीड़िता और आरोपी अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से तनाव की स्थिति बन गई। गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके बाद पुलिस ने चौकी के बाहर धरना दे रहे लोगों को लाठी बरसाकर खदेड़ा।