मुरादनगर : जन्माष्टमी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर चौक-चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात
रिपोर्ट: हैदर खान
जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने जिले भर में व्यापक प्रबंध किए हैं। मंदिरों के आसपास और भीड़ भरे बाजारों में पीसीआर डायल-112 मोटरसाइकिल राइडर तैनात और पैदल गश्त की कमान खुद मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने संभाली हुई थी। इसी व्यवस्था को देखकर शहरवासियों ने कहा कि मुरादनगर पुलिस द्वारा प्रबंध का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन और साम्प्रदायिक सद्भावना को बनाए रखना है।
मुरादनगर पुलिस ने जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से शहर भर में व्यापक पुलिस प्रबंध किए हैं। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने सभी पुलिस चौकी प्रभारियों को कड़ी सतर्कता व चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिन बाजारों में महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा, वहां पर डायल-112 और मोटरसाइकिल राइडर तैनात रहेंगे। इसी के चलते मुरादनगर थानाप्रभारी मुकेश सोलंकी व उनकी पुलिस टीम द्वारा सभी बाजारों में जगह-जगह नाकाबंदी कर चैकिंग अभियान चला कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई।