15th February 2025

उत्तर प्रदेश

पुलिस की सतर्कता का नही पड़ा कोई असर : पार्सल में ड्रग्स होने की बात कहकर महिला को डराया, जेल भेजने की धमकी दी, दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके 9.70लाख ठगे

रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा )। साइबर ठगों ने महिला को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 9.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बनकर जालसाजों ने वारदात की। जालसाजों ने विदेश भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य प्रतिबंधित सामान होने की बात कहकर महिला को काफी डरा दिया। महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है।
साइबर पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-62 निवासी कुमारी रंजना ने बताया कि सात अगस्त को उनके पास डीएचएल कुरियर सर्विस से कॉल आई। कॉलर ने बताया कि उनके नाम से एक कुरियर विदेश जा रहा है। इसमें उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है। पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य प्रतिबंधित सामान होने के कारण इसे रोक लिया गया है। आगे की जानकारी के लिए कॉल को कथित मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया। ठगों ने इसके बाद महिला को स्काइप कॉल पर जोड़ा और ड्रग्स मिलने पर जेल जाने की धमकी देने लगे। इस दौरान शिकायतकर्ता को घर से बाहर जाने और किसी अन्य से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई। महिला पर वीडियो कॉल से नजर रखी जाने लगी और पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। अगले दिन आठ अगस्त तक ठग महिला से पूछताछ करते रहे। इसके बाद जांच के नाम पर विभिन्न खातों में जमा रकम को एक खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। बताया गया जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिकायतकर्ता को पुलिस क्लिरेंस सर्टिफिकेट मिलेगा और रकम फिर से मूल खातों में वापस कर दी जाएगी। डर के कारण जालसाजों से उपलब्ध कराए गए खाते में महिला ने रकम ट्रांसफर कर दी। महिला ने पहली बार में पांच लाख और दूसरी बार में चार लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद जब जालसाजों ने महिला से और रकम देने के लिए कहा और दबाव बनाया तब उन्हे ठगी का अहसास हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close