फेस 1 थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ने गाड़ी छोड़ने के एवज में ली 7000 की रिश्वत नोएडा डीसीपी ने किया निलंबित
नोएडा थानों में पीड़ित के साथ होता है दुर्व्यवाहर
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ) : आज दिनांक 10.08.2024 को थाना प्रभारी फेस-1 द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य आरक्षी 1162 सीपी अनिल कुमार नियुक्ति थाना फेस-1 द्वारा सुनील कुमार निवासी वसुंधरा गाजियाबाद की गाडी अर्टिगा कार को छोडने के एवज में सुनील कुमार से कथित तौर पर 7000 रूपये उत्कोच लिया है। आरोप की गम्भीरता के आधार पर तत्काल प्रभाव से उक्त मुख्य आरक्षी को पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा इस सम्बन्ध में जांच एसीपी -3 को दी गयी है। साथ ही डीसीपी नोएडा द्वारा समस्त थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि थाने पर आने वाले किसी भी पीडित के साथ दुर्व्यवाहर अथवा इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।