जादू टोना से हर समस्या का समाधान करने वाले 5 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोली भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा सोने के गहने लेकर हो जाते थे फरार
रिपोर्ट :धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ): बाबा बनकर गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली एनसीआर में घूम-घूमकर राह चलती अकेली महिला को देखकर उसे रोक कर हनुमान व काली माता के भक्त बताकर उनकी समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर व उनसे बुरा साया उतारने व उनका खराब समय सही करने का आस्वासन देकर महिलाओं को अपनी बातों में लेकर फसाकर पेड़ के पत्ते पर सोडियम रखकर थूक कर/पानी डालकर उसमे आग लगा देते है जिसे ये लोग हम बाबा का चिराग बताते है। जिससे महिलाओ को इन पर विश्वास हो जाता है और कुछ और पीड़ित जो इनके ही गैंग के सदस्य होते है अपना समाधान टारगेट के सामने कराकर बाबा का धन्यवाद करते है। तब ये लोग महिला को पूर्ण विश्वास में लेकर पीडिता को बताते है की ये जो गहने तुमनें पहने हुए है वही तुम्हारी हर समस्या का कारण है फिर इनके द्वारा स्वयं महिला से आभूषण उतरवा कर ले लेते हैं और महिला के हाथ पर एक पत्ता रख कर उसे बिना पीछे देखे 21 कदम आगे जाकर यह पत्ता रख कर आने को बोलते है और मौके का फायदा उठाकर हम लोग गहने लेकर भाग जाते है। इसी क्रम में इनके द्वारा दिनांक 28.07.2024 को लोटस जिंग सोसायटी के पास एक महिला को बहला फुसलाकर एक गले का ओम लॉकेट तथा एक जोडी बाली/कुण्डल तथा उसी दिन सनवर्ड अरिस्टा सोसायटी के पास एक महिला से बहला फुसलाकर एक गले का ओम लॉकेट ले कर भाग गए थे तथा लगभग 25-26 दिन पहले सेक्टर 72 के पास एमोरा वाले रोड के पास से एक महिला से इसी तरीके से गले की चेन, कान के कुण्डल और 02 हाथ की अंगूठियां ले कर फरार हो गए थे।