14th January 2025

उत्तर प्रदेश

गार्डन गैलेरिया मॉल बना बदतमीजी का अड्डा आए दिन होते हैं ये कारनामे हुई वीडियो वायरल देखे

रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा

नोएडा (प्रदीप मिश्रा) : नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़की सीधे यूपी पुलिस पर आरोप लगा रही है. आरोप सीधे योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस पर लगा रही है. आरोप ये कि नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल पहले उसके साथ बदतमीजी की गई. कुछ लड़कों ने भद्दी बातें कहते हुए उसके रेट तक पूछ लिए और उसके बाद पुलिस भी उनका साथ नहीं दे रही है. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने सीधे योगी सरकार को घेर लिया लिखा.

वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा- ‘ये है नोएडा की एक बहू की पुकार. उप्र में बहन, बेटी, बहू कोई भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि थाने, शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये ‘आर्थिक लक्ष्यों’ की पूर्ति में लगे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के लिए, इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि प्रदेश की एक नारी सिसकी भरभर कर अपने मान-सम्मान की रक्षा हेतु वीडियो के द्वारा गुहार लगा रही है।.भाजपा भ्रष्ट-व्यवस्था का पर्याय बन गयी है.’

मॉल के सामने क्या-क्या हुआ, सब जानिए

दरअसल, ये मामला गार्डन गैलेरिया मॉल का है. गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर बार में दो पक्ष भिड़ गए. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को GIP चौकी ले गई. इसी GIP चौकी के बाहर खड़ी होकर महिला ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. इस वीडियो के वायरल होती है, सीधे सवाल यूपी की कानून व्यवस्था और यूपी पुलिस पर उठने लगे. पुलिस ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन आरोप लगाने वाली लड़की ने एक वीडियो जारी के समझौते की बात कही.
फिलहाल, जिस लड़की के लिए अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, उस मामले में लड़की ने ही समझौता कर लिया है. हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.  वैसे अगर गार्डन गैलेरिया की बात करें, तो लंबे समय वह विवादों में है. कभी लात घूंसे चलते हैं, तो कभी हत्या हो जाती है. और एक फिर ये मॉल विवाद में आ गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close