कमिश्नरेट गौतमबुद्घ नगर को मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा )। कमिश्नरेट गौतमबुद्घ नगर को मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड से शासन स्तर से पुलिस के कामों की समीक्षा की जाती है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को पुराने केस के निस्तारण करने, गैंगस्टर एक्ट के महत माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने और विभिन्न प्रकार के सत्यापनों के लिए त्वरित कार्यवाही के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को सबसे अच्छी रैकिंग मिली है। मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं व इकाइयों की 47 बिन्दुओं पर आकलन किया जाता है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कमिश्नरेट पुलिस आम लोगों की सुरक्षा को लेकर बेहतर काम कर रही है। आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित करने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है।