23rd March 2025

उत्तर प्रदेश

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किया शुद्ध जल एटीएम का उद्घाटन, जिलाधिकारी भी रहे मौजूद

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर के लोगों को सार्वजनिक तौर पर शुद्ध जल की सुविधा प्रदान के लिए सेक्टर-37 में हरिजन बस्ती के नजदीक और सेक्टर-35 के मोरना बस डिपो में वाटर एटीएम की सुविधा प्रदान की गई। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने इसका उद्घाटन किया। यहां कार्ड स्वैप करने पर पानी मिल पाएगा। इसका संचालन नोएडा प्राधिकरण करेगा। इस बाबत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत प्राधिकरण के जल विभाग की ओर से इसे लगाया गया है। इसके माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छ और ठंडे पेयजल की आपूर्ति निशुल्क की जाएगी। इस वाटर एटीएम की क्षमता 1000 लीटर प्रति घंटा है, जिसमें सैंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टरेशन, 5-10 माइक्रो फिल्टरेशन और पेबल्स फिल्टरेशन की मदद से पानी की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त इस वाटर एटीएम के पानी को और शुद्ध करने के लिए एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए आरओ की व्यवस्था की गई है।

 

इस वाटर एटीएम से लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए दो तरीके की ऑटोमेटिक कार्ड ऑपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसकी मदद से एक बार में एक कार्ड से एक लीटर और दूसरे कार्ड से 20 लीटर पानी लिया जा सकता है। हालांकि इसमें नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी मदद करेगा। जिसे भी पानी लेना होगा। उसे बताना होगा कि कितना पानी चाहिए। अगर एक साथ 20 लीटर पानी की जरूरत होगी तो एक कार्ड स्वैप करने पर उतना पानी आ जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को दो लीटर पानी चाहिए तो एक लीटर वाले कार्ड को दो बार स्वैप करना होगा। इससे जरूरत पूरी हो जाएगी।

जल विभाग की ओर से इस वाटर एटीएम को सुबह सात बजे से 12 बजे तक और शाम में 5 बजे से आठ बजे तक खोला जाएगा। इस दौरान लोगों को शुद्ध पेयजल की जरूरतें पूरी हो पाएंगी। वाटर एटीएम के उद्घाटन के मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के अलावा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह समेत प्राधिकरण के दूसरे कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close