13th October 2024

उत्तर प्रदेश

नोएडा में अपराध को रोकने के लिए सेक्टर 24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे वा टीम की बड़ी कार्यवाही चैकिंग के दौरान बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश को ठोका,अन्य थाने से 9 मुकदमे है दर्ज

सेक्टर 24 थाने का चार्ज संभालते ही एक्शन मोड़ में दिखे ध्रुव भूषण दूबे लगातार हो रही अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ):दिनांक 26.06.2024 को थाना सैक्टर 24 नोएडा पुलिस सैक्टर 54 चौकी के सामने मय पुलिस फोर्स चैकिंग कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ग्रे रंग की मोटरसाईकिल होण्डा होर्नेट रजि0 नं0 DL 5SBM 6106 पर आता दिखाई दिया, पुलिस ने चैकिंग करने के लिए रोका तो भागने लगा, तो चौकी से आगे गिझौड की तरफ मो0सा0 से फिसकर गिर गया और अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे । पुलिस पार्टी द्वारा सीखे हुए तरीके से आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देते हुए । अभियुक्त को दूसरे फायर करने का मौका दिए बिना । आत्मरक्षार्थ फायरिंग की कार्रवाई की गई, जिसमें बदमाश मनीष पुत्र रमेश उर्फ विनोद निवासी 6/341 त्रिलोकपुरी थाना कल्याणपुरी नई दिल्ली को गोली लगने से घायल व गिरफ्तार घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है ,अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा दिल्ली से चोरी हुई मोटरसाईकिल होर्नेट रजि0 नं0 DL 5SBM 6106 बरामद हुई । बदमाश पर लगभग एक दर्जन मुकदमे हैं । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 494/22 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0 498/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0स0 500/22 धारा 414 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0स0 495/22 धारा 307/34 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. मु0अ0स0 395/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कल्याणपुरी नई दिल्ली
6. मु0अ0स0 410/21 धारा 379/34 भादवि थाना केएमपुर साऊथ दिल्ली
7. मु0अ0स0 347/21 धारा 392/34 भादवि थाना केएमपुर साऊथ दिल्ली
8. मु0अ0सं0 416/21 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना केएमपुर साऊथ दिल्ली
9. मु0अ0सं0 244/2024 धारा 307 /34/411/414 भादवि थाना सेक्टर-113 नोएडा (वॉछित)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close