गिरोह बनाकर टप्पेबाजी करने वालीं छह महिलाएं गिरफ्तार, धक्का-मुक्की कर वारदात को देती थीं अंजाम
पीजीआई पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं को वृंदावन में आवास विकास बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 52 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
पीजीआई अस्पताल से इलाज करा कर लौट रही महिला की चेन उड़ाने वाले महिला टप्पेबाज गिरोह को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें पीजीआई के वृंदावन में आवास विकास बस अड्डे से पकड़ा गया
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गोरखपुर के कौड़ीराम निवासी महिमा, आजमगढ़ के मउकुत्तुपुर निवासी अनीता, गोरखपुर के कुटिया निवासी टोनी, गोरखपुर के लखनपरा निवासी काजल और झांसी की ज्ञानती हैं।
आरोपी महिलाएं गिरोह बनाकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देती थीं। बीते सोमवार को इनके खिलाफ तेलीबाग निवासी राजकुमार यादव ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इनके पास से महिला से उड़ाई गई चेन बेचकर 52 हजार रुपए बरामद हुए है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि बीते 10 जून को पीजीआई अस्पताल में तैनात कर्मी राजकुमार यादव की पत्नी वंदना अस्पताल में इलाज कराने आई थी। दोपहर में वह घर जाने के लिए पीजीआई के गेट नंबर दो से ऑटो में बैठी थीं। तभी रास्ते आरोपी महिलाएं ऑटो में सवार हुई थीं। आरोपियों ने वंदना से बैठने को लेकर धक्का मुक्की की थी। इसके बाद सभी ऑटो से उतर गई थीं। संदेह होने पर जब वंदना ने अपने गले पर हाथ फेरा तो उन्हें अपने साथ हुई टप्पेबाजी का पता चला।
सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह
इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया।