14th January 2025

उत्तर प्रदेश

गुमटी गुरुद्वारे पहुंच पीएम मोदी ने टेका माथा, साथ में सीएम योगी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी के बाहर से लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी के आगमन पर मुस्लिम महिलाएं भी स्वागत करने पहुंची। मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक को सबसे बेहतर फैसला बताया। कहा कि इससे महिलाओं को मजबूती मिली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमटी गुरुद्वारे पहुंचे। जहां उन्होंने माथा टेका। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ,  प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ गुमटी गुरुद्वारे में पहुंचे चुके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामादेवी चौराहे, हरजेंदर नगर पर कार से बाहर आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

जय श्रीराम के साथ गूंजी शंख, मंजिरा, डमरू की ध्वनि
जय श्रीराम…जय जय श्रीराम के जयकारों के बीच शंख, मंजिरा, डमरू, करताल की मंत्रमुग्ध करती ध्वनि। राम स्तुति पर मनोहारी नृत्य करते छात्र। अनेकता में एकता का संदेश देतीं विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में तैयार छात्राएं। मौका था शनिवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का, जिसमें विभिन्न संगीत और नृत्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने अपनी प्रतिभा से न सिर्फ भक्ति का भाव दर्शाया, बल्कि प्रेम, सदभाव और भाईचारे का संदेश दिया। सबसे पहले राम आएंगे…राम आएंगे भजन की प्रस्तुति हुई। आजाद नगर कथक केंद्र की छात्राओं ने परंपरागत तरीके से कथक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको देखकर हर कोई भाव विभोर हो गया। राम स्तुति पर कई झांकियां निकाली गईं। संगीत विद्यायल की प्राचार्य संगीता, शिक्षक संगीता श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, प्रीति शुक्ला, कविता सिंह, मोना शुक्ला, अजय मोहन शुक्ला, जीतू कश्यप, अंशु श्रीवास्तव, मयंक बाजपेई, चंदन सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close