19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

सॉफ्टवेयर बेचने वाले ठग ईमेल पर लिंक भेजकर करते थे ठगी ,थाना फेज 1 प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने मामलो को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्यवाही करते हुए 12 अभियुक्तो को मयसामान गिरफ्तार किया

नोएडा फेज 1 पुलिस का सराहनीय कार्य

नोएडा : दिनांक 04.04.2024 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए विदेशी नागरिकों को कॉल करके एन्टीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त 1.प्रदीप कुमार प्रधान पुत्र रुद्र प्रसाद प्रधान 2.अविरल गौतम पुत्र शिलेंद्र गौतम 3.ऋषभ शुक्ला पुत्र प्रमोद कुमार 4.अली हसन पुत्र मसूद हसन 5.अनुराग तोमर पुत्र अरविंद कुमार तोमर 6.हरेंद्र चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी 7.मोहम्मद राजू पुत्र मोहम्मद अतिक 8.संदीप कुमार पुत्र जगदीश 9.दीपक शर्मा पुत्र पारस नाथ शर्मा 10.सौरभ पुत्र अजय सिंह 11.साकेत प्रियदर्शी पुत्र शैलेंद्रनाथ प्रसाद 12.शिवम् पुत्र नंद कुमार को बिल्डिंग संख्या सी-37, द्वितीय तल, ASSISTARA GLOBAL SERVICES PRIVATE LTD सै0-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। ये सब लोग मिलकर विदेशी नागरिकों को कॉल करते है और कॉल करके बताते है की हमारी कम्पनी के पास MCAFEE/NORTON नामक ANTIVIRUS SOFTWARE है जोकि लैपटॉप व कंप्यूटर मे आने वाली समस्या का समाधान करता है तथा 100 से 500 डालर के प्रति वार्षिक के आफर पर दिये जा रहे है जिसके बाद USA के कालरों को लिंक उनकी ईमेल पर भेजकर रूपये ऐठते है। अभियुक्तों द्वारा ये कॉल सेन्टर बिना किसी लाइसेन्स के चलाया जा रहा था।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 163/24 धारा 420/34 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना फेस-1, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1. प्रदीप कुमार प्रधान पुत्र रुद्र प्रसाद प्रधान निवासी निंजथौखोंज अवंजखुनौ, ज़िला विष्णुपुर, मणिपुर वर्तमान पता किलोकारी विपेज, महारानी बाग, नयी दिल्ली।
2.अविरल गौतम पुत्र शिलेंद्र गौतम निवासी इसवबा केशव नगर, कानपुर वर्तमान पता एक्सप्रेस्पर्क व्यू-1, चाय-5, ग्रेटर नोएडा।
3.ऋषभ शुक्ला पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहिनी पार्क, खालसा कॉलेज के पीछे, अमृतसर पंजाब वर्तमान पता मिमज रोड़, शालीमार गार्डन, ग़ाज़ियाबाद।
4.अली हसन पुत्र मसूद हसन निवासी नयी सड़क, थाना दशाश्वमेघ, बनारस वर्तमान पता, रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर।
5.अनुराग तोमर पुत्र अरविंद कुमार तोमर निवासी कोटवा, थाना नानपरा, बहराइच वर्तमान सेक्टर-15, नोएडा।
6.हरेंद्र चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी विलेज खजूरिया, पोस्ट हरिनामर्द, थाना चौनपुर, ज़िला पलाई, झारखंड वर्तमान पता यामाहा विहार, सेक्टर-49, नोएडा।
7.मोहम्मद राजू पुत्र मोहम्मद अतिक निवासी पुश्ता, न्यू उस्मानपुर, दिल्ली।
8.संदीप कुमार पुत्र जगदीश निवासी रावण कुंड, थाना तेलका, ज़िला चंबा हिमाचल प्रदेश वर्तमान पता न्यू अशोकनगर, दिल्ली।
9.दीपक शर्मा पुत्र पारस नाथ शर्मा निवासी शैमपुर, थाना कुशीनगर, ज़िला कुशीनगर वर्तमान पता आर्य नगर, दिल्ली
10.सौरभ पुत्र अजय सिंह निवासी पिपरा बघेल, थाना खाँपर, देवरिया, उत्तर प्रदेश वर्तमान पता सावित्री नगर, थाना मालवीय नगर, दिल्ली।
11.साकेत प्रियदर्शी पुत्र शैलेंद्रनाथ प्रसाद निवासी आनंद पूरी, थाना एस के पूरी, ज़िला पटना वर्तमान पता विपिन गार्डन, द्वारिका मोड, दिल्ली।
12.शिवम् पुत्र नंद कुमार निवासी संगम विहार, न्यू दिल्ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close