मुरादनगर : सीएए को लेकर पुलिस अलर्ट, एसीपी मसूरी ने फोर्स संग किया पैदल मार्च
रिपोर्ट: अबशार उलहक
सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लागू होने के संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। सोमवार शाम को पुलिस ने गश्त बढ़ा दी। पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग शुरू की। इसके अलावा सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है।
गाजियाबाद कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने जनपद में अलर्ट जारी किया गया है। सभी सीओ, थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं और संदिग्ध लोगों की निगरानी करें। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है। वही ग्रामीण जोन की बात करे तो डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद्र यादव ने भी कमाल संभाली हुई है जिसमें उनकी नजर हर एक इलाके पर पैनी है। वही सोमवार देर रात के बाद से अभी तक एसीपी मसूरी नरेश कुमार व मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश सौलंकी पुलिस के जवानों के साथ शहर में पैदल मार्च कर रहे है। कस्बे के मैन बाजार, रावली रोड़ व ईदगाह रोड पर पैदल मार्च किया गया। वही एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस फोर्स हर चौक-चौराहे पर लगी हुई है ड्रोन समेत हर चप्पे पर पैनी नजर है वही शहर के सामाजिक लोगों से लगातार बातचीत बनी हुई है वही उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले व असामाजिक तत्वो को बख्शा नही जाएगा।