19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

विधान परिषद चुनाव : मोहित बेनीवाल भाजपा के सबसे अमीर प्रत्याशी, 27 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए सपा व एनडीए के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया।

विधान परिषद चुनाव में भाजपा के सात प्रत्याशियों में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल सबसे अमीर हैं। बेनीवाल ने नामांकन पत्र में 27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है। उनके पास 8.52 करोड़ रुपये, उनकी पत्नी के पास 2.98 करोड़, एक आश्रित बच्चे के पास 2.98 करोड़ और दूसरे बच्चे के पास 1.71 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। बेनीवाल के पास 9.26 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 3.56 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। बेनीवाल के पास एक राइफल व एक रिवाल्वर भी है।

दस करोड़ की संपत्ति के मालिक विजय बहादुर
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व दूसरी बार एमएलसी बनने जा रहे विजय बहादुर पाठक की संपत्ति में पांच साल में करीब पांच करोड़ रुपये की कमी आई है। पाठक ने सोमवार को दाखिल नामांकन पत्र में 10.75 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति होने का खुलासा किया है। उनके पास 93 लाख और उनकी पत्नी के पास एक करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। पाठक के पास मात्र 7,000 और पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद है। पाठक के पास 2,16,35,392 रुपये और पत्नी के पास 6,65,78,557 रुपये की अचल संपत्ति है। पाठक के पास एक रायफल व एक रिवाल्वर जबकि पत्नी के पास सिर्फ एक राइफल है। पाठक के पास 480 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोने के जेवरात हैं।

 

महेंद्र सिंह के पास ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति
पूर्व जल शक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सवा दो करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने विधान परिषद चुनाव के नामांकन पत्र में 2.56 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है। उनके पास 98,81,582 और पत्नी के पास 36,60,677 रुपये की चल संपत्ति है। उनके बेटे के पास 25,88,747 रुपये की चल संपत्ति है। महेंद्र सिंह के पास एक राइफल व एक रिवाल्वर है। उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम, बेटे के पास 300 ग्राम और स्वयं के पास 100 ग्राम सोने के जेवरात हैं। महेंद्र सिंह के पास 47 लाख और उनकी पत्नी के पास 48 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

अशोक कटारिया की संपत्ति डेढ़ करोड़ रुपये की
विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के पास कुल 1.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने नामांकन पत्र में स्वयं के पास 43.13 लाख, पत्नी के पास 43.33 लाख और बेटे के पास 10 लाख रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की।कटारिया के पास 74 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है। उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाना में एक राजनीतिक मुकदमा दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close