3rd December 2024

देश

दादरी के गांव घोड़ी के अंतर्गत चौकी पर इंसानियत तब शर्मशार हो गई जब पुलिस खुद बन गई जल्लाद बेरहमी से चौकी आजयपुर पर पीड़ित को इतना मारा की उसकी तबीयत बिगड़ गई पूरी खबर पढ़े

गली के बदमाशो द्वारा तोड़े गए घर के सीसीटीवी कैमरे मामले को लेकर नोएडा कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी जी से करेंगे मुलाकात

ग्रेटर नोएडा : दादरी के गांव घोड़ी में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया विवाद भी कुछ नही गाड़ी के मालिक द्वारा हॉर्न दिया गया लेकिन बीच सड़क पर बैठी महिला ने हटने का नाम नही लिया जब गाड़ी मालिक ने उसको हटाने का प्रयास किया तो गाड़ी के मालिक पर ही हमला बोल दिया इतना ही नही सूचना पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी भी दिखाए गए लेकिन उनका कोई फर्क नही पड़ा और उल्टा आजयपुर पुलिस ने पीड़ित को ही चौकी में बंद कर दिया, जब सोशल मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों को पता चला तो चौकी पर फोन किया गया होगा, इसके बाद चौकी इंचार्ज आजयपुर ने पीड़ित परिवार से जो 5000 रुपए की मांग रखी वो भी धरी रह गई और रिश्वत ना मिलने की एवज में पीड़ित को छोड़ने के लिए बोल दिया सोशल मीडिया की सूचना ने चौकी इंचार्ज साहब का मिजाज इतना गरमा दिया की वहा पर अन्य पुलिस कर्मी द्वारा खूब पटा बजाया गया। पीड़ित को पुलिस के द्वारा धमकी दी की अगर आवाज खोली बाहर जाकर तो तुझे उठा कर इतना मरूंगा और फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा इतना सुनने के बाद पीड़ित डरा सहमा हुआ है की अपने घर भी नही गया।

दिनांक 10/03/2024 की सुबह 9 बजे से 11बजे के बीच पीड़ित ने जो गली में कैमरे लगवाए थे वो सारे कैमरे बदमाशो द्वारा तुड़वा दिए गई जिसकी सीसीटीवी फुटेज डीवीआर में सेव है अगर पुलिस क्राइम पर काम करे तो बदमाश दूर नही, गली में रहेने वाले बदमाशो से पीड़ित परिवार डरा हुआ है पीड़ित का कहना हैं की पुलिस मामले की सच्चाई से जांच करे तो सब पता चल जायेगा कोन दोषी है और कोन निर्दोष, बदमाशो से परिवार इतना डरा हुआ हैं की घर पर रोज महिलाओं को गाली देना और जान से मारने की धमकी दी जाती है अब देखना ये होगा की पुलिस कब तक इस अनहोनी का इंतजार करती है या बदमाशो पर कार्यवाही करती है?

पीड़ित पक्ष नोएडा कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी जी से करेंगे मुलाकात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close