26th January 2025

उत्तर प्रदेश

माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर परिसर में दिनांक 09/03/2024 को आयोजित “राष्ट्रीय लोक अदालत” में एम०वी०एक्ट/ई-चालान क़े वाद, विद्युत अधिनियम क़े वाद, बैंक ऋण एवं अन्य मामलो का निस्तारण कराया गया

रिपोर्ट: चमन सिंह

ग्रेटर नोएडा : उक्त लोक अदालत में इस बार जिला कारागार गौतमबुद्धनगर क़े बंदियों द्वारा स्वयं की हस्त शिल्पकला से निर्मित विभिन्न पेंटिंग/वस्तुएँ/लकड़ी क़े लैंप आदि का प्रदर्शनी क़े रूप में आयोजन किया गया, उक्त प्रदर्शनी का नजारा काफ़ी आश्चर्यचकित रहा, जिस कारण न्यायालय परिसर में आवागमन होने क़े कारण भीड़-भाड़ अत्यधिक रही! सूरजपुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर विपिन शर्मा, सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार दीक्षित, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, हेड कांस्टेबल पंकज शर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र, कांस्टेबल संदीप, महिला कांस्टेबल अंकुश तोमर आदि के द्वारा तत्परता से शान्ति व्यवस्था/सुरक्षा ड्यूटी करते हुए माननीय न्यायालय परिसर में “राष्ट्रीय लोक अदालत” को सकुशल सम्पन्न कराया गया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close