पीएम मोदी ने सड़क मार्ग से 70 मिनट में तय की 30 KM की दूरी, 38 जगहों पर हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री काशी दौरे पर एयरपोर्ट पहुचे तो भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बीएलडब्ल्यू तक 70 मिनट में 30 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय की।
वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहली बार काशी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, फिर प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से निकले। एयरपोर्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बीएलडब्ल्यू तक 70 मिनट में 30 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय की। 38 स्थान पर प्रधानमंत्री का स्वागत हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ किया गया। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियों के साथ अबीर-गुलाल उड़ता रहा। साथ ही शंखनाद के अलावा डमरू और घंटा- घड़ियाल बजते रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पखवारे के भीतर दोबारा काशी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का सड़क के दोनों ओर खड़े काशी वासियों ने अपने अंदाज में जबरदस्त स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के निकलते ही ढोल-नगाड़ो के साथ पुष्प वर्षा की गई और हर-हर महादेव के उद्घोष से स्वागत किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी कर रखी थी। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। पीएम श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के बाद बीएलडब्ल्यू पहुंचे। बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री रविवार की सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।