पुलिस को चकमा देकर भागने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, पूरे 87 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस के लिए बड़ी सफलता
बिसरख पुलिस का सराहनीय कार्य
ग्रेटर नोएडा :दिनांक 23.02.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एकमूर्ति चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल जिस पर सवार दो व्यक्ति चार मूर्ति की तरफ से आ रहे थे, को रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार नही रूके और तेज गति से इटैडा गोल चक्कर की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायर किया गया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी जिसरपर बदमाशों के द्वारा पुनः पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश 1.हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी पुत्र हरविन्दर सिंह निवासी विष्णु गार्डन खयाला, थाना तिलकनगर, दिल्ली उम्र 32 वर्ष व 2.हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गोपाल नगर, फतेहनगर, हरीनगर, दिल्ली उम्र 32 वर्ष दोनों को पैर मे गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बजाज डोमिनोर 400 रंग काला बिना नम्बर प्लेट व 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्तों से की गई पूछताछ के दौरान इनके द्वारा एक गाड़ी हुंडई एलकाजार सफेद रंग बिना नम्बर प्लेट व एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 डीयू 5476 रंग काला चोरी की काशवी अस्पताल के पास पार्क वाले रास्ते से बरामद भी करायी गयी है। घायल बदमाशों को ईलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाश उपरोक्त के विरूद्व लूट/चोरी के व अन्य अपराधो के विभिन्न अभियोग दर्ज है। अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी के विरूद्ध विभिन्न थानों पर 87 मुकदमें व अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी के विरूद्ध विभिन्न थानों पर 60 मुकदमें पंजीकृत है। बदमाशों के सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।*
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी पुत्र हरविन्दर सिंह निवासी विष्णु गार्डन, खयाला, थाना तिलक नगर, वेस्ट दिल्ली, दिल्ली।
2.हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गोपाल नगर, फतेहनगर, हरीनगर, दिल्ली।
*बरामदगी का विवरणः*
1.02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
2.एक गाड़ी हुंडई एलकाजार सफेद रंग बिना नम्बर प्लेट
3.एक मोटरसाइकिल बजाज डोमिनोर 400 रंग काला बिना नम्बर प्लेट।
4.एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 डीयू 5476 रंग काला।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:*
1.प्रभारी निरीक्षक बिसरख अरविन्द कुमार, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 अंकुश चौधरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 नीलकान्त सिंह, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 विक्रान्त पॅवार, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0आ0 सुशील कुमार, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0आ0 मोती यादव, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0आ0 अमित कटारिया, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
8.आरक्षी विकुल तोमर, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
9.आरक्षी सतेन्द्र कुमार, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
क्राइम डिटेक्शन टीम(सैन्ट्रल नोएडा)
1.मु0आ0 विनित कुमार