9th November 2024

उत्तर प्रदेश

57वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला समापन समारोह के मुख्य अतिथियों के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैय्यद ज़फर इस्लाम और उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री तरुण राठी मौजूद रहे

नए ‘ईपीसीएच लोगो’ और ‘ईपीसीएच डिजाइन कनेक्ट’ का लॉन्च प्रदर्शकों, विदेशी और घरेलू बड़े क्रेताओं और मीडिया की उपस्थिति में किया गया व्यापक और बड़ी संख्या में प्रदर्शक, बड़ी तादाद में उत्पाद विविधता ने 100 से अधिक देशों के क्रेताओं को किया आकर्षित

नई दिल्ली/एनसीआर – 10 फरवरी, 2024 – आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2024 का 57वां संस्करण 6 से 10 फरवरी 2024 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद जफर इस्लाम उत्तर प्रदेश सरकार में फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री तरूण राठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शकों, विदेशी और घरेलू बड़े खरीदारों के साथ-साथ प्रेस और मीडिया के सदस्यों के बीच हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) का नया और आने वाले समय को ध्यान मे रखकर बनाया गया लोगो, इसकी ब्रांड बुक और साथ ही इसका ‘डिज़ाइन कनेक्ट’ लॉन्च किया। मुख्य अतिथियों ने आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2024 में 10 उत्पाद श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (डिस्प्ले) के लिए पुरस्कार भी दिए। इस मौके पर ईपीसीएच की सीएसआर पहल के तहत 5 लाख रुपये का चेक मेसर्स सहारनपुर आर्टिजन वेलफेयर ट्रस्ट को दिया गया। इस चेक को मैसर्स सहारनपुर वुडकार्विंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इरफान उल हक ने स्वीकार किया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर लघु उद्योग भारती, लखनऊ के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा; भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव श्री तजिंदर बग्गा; अतिरिक्त. डीजीएफटी श्री अनिल अग्रवाल; ईपीसीएच के अध्यक्ष श्री दिलीप बैद; आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार; ईपीसीएच के द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना; आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2024 की मेला अध्यक्ष श्रीमती प्रिया अग्रवाल; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर.के,वर्मा और ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थित रही।
अपने संबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद जफर इस्लाम ने अच्छे समन्वित मेले के लिए ईपीसीएच को बधाई दी। उन्होंने विश्व स्तरीय आयोजन स्थल के साथ-साथ ऐसी स्तर और पैमाने के मेले के आयोजन के लिए आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार और टीम आईएचजीएफ दिल्ली मेले की सराहना की। प्रदर्शित उत्पादों की विविध रेंज को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने कारीगरों के लिए ऐसे प्लेटफार्मों के महत्व पर जोर दिया। श्री जफर इस्लाम ने मुरादाबाद में डॉ. राकेश कुमार के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया और तब से हस्तशिल्प क्षेत्र के माध्यम से भारत की आर्थिक वृद्धि के प्रति उनके निरंतर समर्पण की सराहना की। 2020 में निर्यात में वृद्धि पर विचार करते हुए, श्री इस्लाम ने निर्यातकों, खरीदारों, कारीगरों और ईपीसीएच के सामूहिक प्रयासों को श्रेय दिया। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देने के साथ ही उद्यमियों और निर्माता निर्यातकों द्वारा समर्थित उद्योग के सक्षम और उच्च कुशल कारीगरों और शिल्पकारों की ताकत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह इकोसिस्टम आज भारत को सही रोशनी में पेश करते हैं। उन्होंने ‘डिज़ाइन कनेक्ट’ शुरू करने के लिए ईपीसीएच को बधाई दी, जो बाजार में नए उत्पादों को पेश करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री जफर इस्लाम ने भी कारीगरों के सामने आने वाली चुनौतियों के मद्देनज़, सहारनपुर कारीगर कल्याण ट्रस्ट को एक लाख इक्यावन हजार का चेक देने का वादा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close