देश
आज नोएडा स्टेडियम में खाटू श्याम जी का होगा भव्य संकीर्तन महोत्सव सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल अपनी मधुर वाणी से पूरे नोएडा को करेंगे श्याममय – अनुज गुप्ता महासचिव
भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजन किया जा रहा है
नोएडा में आज अपनी मधुर आवाज से भजनों का गुणगान करंगे सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल शाम 6 बजे से कार्यक्रम का होगा आयोजन लाखो भक्त लेंगे हिस्सा प्रभु की इच्छा तक चलने वाला संकीर्तन महोत्सव का आनंद लेंगे भक्त नोएडा स्टेडियम में श्याम रसोई का भी विशेष भंडारे का आयोजन है नोएडा के भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजन किया जा रहा है संगठन के मुख्य लोग संभलंगे आयोजन की कमान जिसमे डॉक्टर कुलदीप गुप्ता अध्यक्ष , अनुज गुप्ता महासचिव, भूपेंद्र मित्तल कोषाध्यक्ष, समीक्षा गंगल महिला संयोजक, प्रताप मेहता कार्यक्रम संयोजक, देवेंद्र गंगल आदि लोग रहेंगे मौजूद