3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

हमले में घायल युवक 8 दिन बाद हार गया जिंदगी की जंग, मौत से नाराज घरवालों ने लगाया जाम

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि 28 जनवरी को इलाके के ही दो युवक बेटे को साथ लेकर गए थे। जहां कई लोगों ने मिलकर पिटाई की और शिकायत न करने की चेतावनी दी। हालत बिगड़ने पर बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानलेवा हमले में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने भेलूपुर स्थित आईपी विजया तिराहा पर युवक का शव रखकर जाम लगा दिया। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय कार्रवाई के नाम पर पुलिस हीलाहवाली कर रही है। घटना के एक हफ्ते बाद भी आरोपी खुले में घूम रहे हैं। जाम लगने की सूचना पाकर इंस्पेक्टर भेलूपुर मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। एसीपी भेलूपुर डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि एक भी आरोपी नहीं बचेगा। सभी पर कार्रवाई की जाएगी। लगभग एक घंटे बाद गुस्साए लोग शांत हुए और जाम खत्म हुआ।

यह है मामला
गायत्री नगर, सरायनंदन खोजवा निवासी संजय कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कबीर मंडल से जुड़े हैं। संजय की अस्सी चौराहे पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान है। संजय ने बताया कि उनके बेटे कृष्णा गुप्ता (18) को 28 जनवरी की शाम इलाके के ही सुमित वर्मा और राहुल घर से बुलाकर ले गए। शुशकेश्वर महादेव मंदिर के समीप दोनों ने अपने 8-10 साथियों के साथ कृष्णा को जमकर मारा पीटा। सभी ने धमकाया कि यदि वह किसी से शिकायत करेगा तो उसे फिर पीटेंगे। कृष्णा ने घर पर किसी को कुछ नहीं बताया और सो गया।

अगले दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों को बताया कि उस पर बाइक के साइलेंसर से हमला किया गया था। आनन-फानन उसे अखरी बाईपास स्थित एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। कृष्णा के सिर में खून जम गया था। उपचार के दौरान सोमवार को कृष्णा की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अंत्येष्टि के लिए जा रहे थे, उसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वह जाम लगा कर धरने पर बैठ गए। इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि एक आरोपी रोहित वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close