शहर मे विकास की गाड़ी ऐसी चल रही है जिसमें लोगों को काम होता दिखता जरूर है मगर वो की सालों से पहले पूरा नही होता। ऐसा ही मामला आज सोमवार सुबह का है मुरादनगर के मैन बाजार में आने जाने वाले रास्ते का मुख्य रोडा बना मलिकनगर की ये अधूरी पुलिया पर एक कार गड्ढे में जा गिरी, गनीमत ये रही की कोई जनहानि नही हुई है मगर ऐसा अधूरा विकास कार्य खतरो से खाली नही है। हाल ही में मुरादनगर के व्यापारियों ने मुरादनगर नगरपालिका पर धरना-प्रदर्शन किया व आला-अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था जिसके चलते खानापूर्ति का काम करके व्यापारियो को ढाढस बंधाई गई मगर आज इस कार के साथ हुई घटना से आप अच्छी तरह समझ सकते है कि मुरादनगर नगरपालिका व आलाधिकरी किसी बड़ी घटना का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आपको बता दे कि इस कार को वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाल दिया है। अब देखना होगा कि एक घटना और या इस जगह का पूर्ण विकास होगा?