राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में आज सेक्टर 55 के E ब्लॉक और C ब्लॉक मन्दिर मे आरडब्ल्यूए के सौजन्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ
नोएडा ब्यूरो
नोएडा: मंदिर प्रांगण में भव्य एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम को समस्त सेक्टर वासियों को लाइव दिखाया गया तथा सामूहिक भजन कीर्तन का कार्यक्रम निरंतर चलता रहा तथा आकाशीय आतिशबाजी करी गई तदुपरांत दीपक एवं प्रसाद का वितरण समस्त समाज को किया गया।
समस्त सेक्टर वासी लगभग 900 से 1000 लोगो ने सपरिवार प्रभु श्री राम के कार्यक्रम में सहभागिता करी।
प्रभु श्री राम के इस कार्यक्रम के अवसर पर फोरनवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा जी व श्री प्रदीप बोहरा जी तथा आरडब्ल्यूए सैक्टर 55 अध्यक्ष श्री सत्यनारायण गोयल जी, श्री राजेश अग्रवाल जी, राकेश शर्मा जी, नीरज शर्मा जी, कुलदीप शर्मा जी, श्रीमती राजरानी अग्रवाल जी, अजय शुक्ला जी, किशन सुंदरियाल जी एवं समस्त टीम ने संपूर्ण सहभागिता से कार्यक्रम को राममय बनाया।