भारतीय किसान यूनियन 26 जनवरी को निकालेगी तिरंगा यात्रा – सुनील प्रधान
ट्रैक्टर रैली से निकलेगी तिरंगा यात्रा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ) : आज भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग ग्रेटर नोएडा के कार्यालय अंसल हाउसिंग में हुई जिसकी अध्यक्षता मटरू नागर संचालन सुनील प्रधान ने किया पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा आने वाली 26 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से परी चौक से P3 होते हुए ट्रैक्टरों से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन जीरो पॉइंट पर होगा इस तिरंगा यात्रा का संदेश होगा जीरो पॉइंट पर किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया जाएगा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन प्राधिकरणो के खिलाफ किया जाएगा इस मौके पर अनित कसाना राजे प्रधान राजीव मलिक रॉबिन नागर देवी राम प्रधान सुभाष सलारपुर सुबेराम मास्टर नरेंद्र नागर गोल भाटी प्रदीप नगर राकेश नगर पंकज शर्मा जगत प्रधान धनीराम मास्टर विनोद शर्मा योगेश शर्मा संदीप खटाना लाल चौधरी अरविंद लोहिया महेश खटाना अविनाश तवर जित्ते झुप्पा बिरजू योगेश भाटी नागेश अमित डेढा ललित चौहान राजू चौहान सोनू अमित सुंदर खटाना धर्मपाल स्वामी नरेंद्र अंबावता सूरत नागर सुजीत तिवारी सैकड़ो किस कार्यकर्ता मौजूद रहे