प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़े श्रमिकों पर की पुष्पवर्षा, परिश्रम को सराहा
अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुबेरटीला गए और वहां पर भगवान शिव की आराधना की।
इस मौके पर उन्होंने उन श्रमिकों का भी आभार जताया जो कि राम मंदिर निर्माण से जुड़े रहे हैं।
पीएम मोदी ने श्रमिकों पर पुष्पवर्षा कर उनके योगदान को सराहा।
पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशिष्ट अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर सबका है। राम सबके हैं। इस आयोजन के जरिए भव्य भारत की आधारशिला रखी जा रही है।
अयोध्या के कुबेरटीला में भगवान शिव की आराधना करते पीएम मोदी।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथियों से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीराम आग नहीं, ऊर्जा है। अब वो अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि समय ने इस पल का साक्षी बनाने के लिए हमें चुना।