राममय हुईं डिंपल यादव, सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर दिया ये संदेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने राम दरबार की तस्वीर पोस्ट कर संदेश दिया है।
अयोध्या में सदियों बाद भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। इस अवसर पर पूरा देश राममय हो गया है और अपनी खुशी जाहिर कर रहा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए राम दरबार की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि ॥ जो करे मर्यादा का मान ॥॥ उस हृदय बसे सियाराम ॥
इसके पहले अखिलेश यादव ने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी… जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए… उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे… हम सब उस रास्ते पर चलेंगे।