रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह, भगवामय हुआ शहर, लग रहे जय श्रीराम के नारे
मंदिरों में पूजा पाठ शुरू हो गया है। राजनगर एक्सटेंशन की गौर कॉस्केट सेवी विला डे, प्लैटिनम, वीवीआईपी, केडीपी ग्रैंड सवाना, अजनारा इंटीग्रिटी, रिवर हाइट समेत शहर की सभी सोसाइटियों में गेट से लेकर फ्लैट तक भगवा झंडा लग गए हैं।
गाज़ियाबाद में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। शहर की सभी सोसाइटियों में सुंदरकांड और अखंड रामायण पाठ का आरंभ हो चुका है। पूरा शहर भगवा मय हो गया है। सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं।
मंदिरों में पूजा पाठ शुरू हो गया है। राजनगर एक्सटेंशन की गौर कॉस्केट सेवी विला डे, प्लैटिनम, वीवीआईपी, केडीपी ग्रैंड सवाना, अजनारा इंटीग्रिटी, रिवर हाइट समेत शहर की सभी सोसाइटियों में गेट से लेकर फ्लैट तक भगवा झंडा लग गए हैं। रिवर हाइट सोसाइटी में 24 घंटे का अखंड रामायण शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी सोसाइटियों की तरफ से वीडियो वायरल किया जा रहे हैं।
आज होगा दीपोत्सव
22 जनवरी की किसान पूरा शहर दीपोत्सव से जगमग हो जाएगा। आरडब्ल्यूए फेडरेशन की ओर से सभी सोसाइटियों के प्रत्येक फ्लैट में 55 दीपक जलने की अपील की गई है। अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में 1008, केडीपी ग्रैंड सवाना में 10000, रिवर हाइट में 5100, गौर कॉस्केट में 5000, क्रॉसिंग रिपब्लिक में 20000 दीपोत्सव की जानकारी सोसायटी की ओर दी गई है। वही, नगर निगम की ओर से हिंडन नदी के किनारे बड़े पैमाने पर दीपोत्सव करने की तैयारी है। मुस्लिम समाज की ओर से समाजसेवी राजा सैफी ने बताया कि उनके समाज की ओर से मेरठ तिराहे पर 5000 दीये जलाए जाएंगे। नगर निगम की ओर से शहर में 40 मंदिरों को चिन्हित कर सजाया गया है।