मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा और स्पीक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर०एन० तिवारी जी की स्नेहिल भेंट हुई
ब्यूरो उत्तराखंड
उत्तराखंड : आज दिनांक- 13/01/2024 दिन शनिवार को मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा जी और स्पीक मैके(SPIC MACY) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर०एन०तिवारी जी की सस्नेहिल और आत्मिक भेंट और हुई।
इस अवसर पर दोनों के मध्य लंबी वार्ता हुई। कई विषयों पर लंबी चर्चा हुई। जैसे विश्वविधालय के युवाओं को अपनी संस्कृति और भारत वर्ष की सदियों पुरानी कला से उनको अवगत करवाना होगा। जैसे की कत्थक,बांसुरी,सितार,तबला आदि के विश्व विख्यात कलाकार मदरहुड विश्वविधालय में आ सकें और छात्र/छात्राएँ अपनी संस्कृति से आत्मसार हो सकें। स्पीक मैके विश्व की जानी मानी कला- संगीत और साहित्य- संस्कृति की संस्था है जिसकि शुरुवात 1977 में डॉ किरण सेठ द्वारा किया गई थी। इस संस्था में पदम् श्री और पदम् भूषण प्राप्त क्लासिकल कलाकार होते है। और जो भारत और विश्व में आईआईटी और अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों को भारत की परंपरा और संस्कृति से अवगर करवाती है।
इसको लेकर कुलपति जी और तिवारी जी के बीच लंबी वार्ता हुई। मदरहुड के छात्रों के लिए निकट भविष्य में पदम् श्री प्राप्त कलाकारों द्वारा एक भव्य आयोजन और प्रस्तुति की जायेगी।
यह हमारे हरिद्वार ज़िले के लिए भी गौरव की बात होगी।
निकट भविष्य में मदरहुड विश्वविधालय और स्पीक मैके के मध्य एक अनुबंध भी किया जाएगा।