3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान व एक गाडी एमजी हैक्टर सीज शुदा बरामद

नोएडा डेस्क

नोएडा :दिनांक 12-01-2024 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 01 शातिर चोर अभियुक्त मौज्जम अली पुत्र मुकरम अली को मेट्रो यार्ड के पास सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है।

वादिया द्वारा दिनांक 06.12.2023 को थाना हाजा पर अपनी कम्पनी जी 98 सैक्टर 63 नोएडा में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दिनांक 31-12-2023 को एक चोर मंगना उर्फ संजय को गिरफ्तार किया गया था तथा उससे चोरी के माल की बरामदगी भी की गयी थी। मगना उर्फ संजय ने पूछताछ में बताया था कि मेरे द्वारा कम्पनी मे आरिफ के साथ मिलकर चोरी किया गया सामान अभियुक्त मौज्जम को बेचा गया था। अभियुक्त मौज्जम अली पुत्र मुकरम अली नि0 ब्लाक ओ म0न0 40 थाना वैलकम दिल्ली 53 उम्र 30 वर्ष का नाम प्रकाश में लाते हुये आज मय माल के गिरफ्तार किया गया।

*अभियुक्त का विवरणः*
मौज्जम अली पुत्र मुकरम अली नि0 ब्लाक ओ म0न0 40 थाना वैलकम दिल्ली 53

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0 सं0 567/2023 धारा 380/457/411/414/34 भादवि0 थाना सैक्टर 63 नोएडा

*बरामदगी का विवरण-*

1. 04 MCPCBs WITH LED LIGHT
2. 4 MCPCBs WITHOUT LED LIGHT
3. तीन सोल्डर रोड
4. लगभग एक किलो सोल्डर वायर(02रोल)
5. 9 हिट सिंक
6. गाडी एमजी हैक्टर नं0 DL 14 CF 7031 सीज शुदा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close