उत्तर प्रदेश
थाना सेक्टर 24 प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने नोएडा में पहली बार बड़ा खुलासा किया, बदमाश / शातिर चोर के कब्जे से एक साथ काफी टैक्टर बरामद किए अन्य सामान भी किया बरामद
थाना प्रभारी का सराहनीय कार्य
नोएडा : नोएडा सेक्टर 24 थाना प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं उल्लू गैंग की कमर तोड़ने वाले थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने एक साथ 8 टैक्टर की बरामदगी करके नोएडा पुलिस का नाम रोशन किया हैं आए दिन अपराध पर बारीकी से नजर रखने वाले थाना प्रभारी बड़ी मजबूती के साथ कार्य करते हैं कुछ ही देर में बड़ा खुलासा होगा की बदमाश कैसे चोरी करते थे कितनी चोरी करी कहा कहा से करी और क्या क्या थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बरामद किया कुछ ही देर में जल्द दिखाते हैं आपको शातिर बदमाश कैसे हाथ लगे।