22 जनवरी को राममय होगा पूरा देश, घर-घर राम ज्योति प्रज्ज्वलन होगी : नितिन गोयल
रिपोर्ट: अबशार उलहक
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश में खुशी का आलम साफ देखा जा सकता हैं। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रही आस्था की बयार के बीच भाजपा भी इस पुण्य काज में सहयोग की ‘पूर्णाहुति’ देना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान का अनुसरण करते भाजपा संगठन ने घर-घर राम ज्योति प्रज्ज्वलन कराने के लिए देशवासियों को प्रेरित करने का जिम्मा अपने कार्यकर्ताओं को सौंपा है। वहीं, सारा देश भक्तिमय-राममय नजर आए, इसके लिए 14 से 22 जनवरी तक सभी राज्यों में धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया है। यूं तो इस आयोजन और देशवासियों को दर्शन कराने का जिम्मा प्रत्यक्ष तौर पर विश्व हिंदू परिषद संभाल रहा है, लेकिन दशकों तक राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलनरत रही भाजपा भी आस्था के इस ऐतिहासिक आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए तैयार है। वही मुरादनगर के मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल ने इस दौरान नेशन न्यूज 18 संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है कि वह 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन क्षेत्र के सभी घरों में श्री राम ज्योति का प्रज्ज्वलन कराने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। आसपास के मंदिरों या सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराते हुए उससे क्षेत्रवासियों को जोड़ें। यह आयोजन शुचितापूर्ण वातावरण में हों और उनमें जनभागीदारी भी हो, इसलिए देश के सभी धार्मिक स्थलों पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाएं। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि जो भी रामभक्त 22 जनवरी के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए आएं, उन्हें आने में किसी प्रकार की समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। वही भाजपा नेता नितिन गोयल ने आगे कहा कि 22 जनवरी को देश सबसे बड़ा त्यौहार मनाने जो रहा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है क्योकि उन्होनें जनता से जो वादा किया वो पूरा करके दिखाया हैं।