गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन बड़े-2 मॉल और पॉश इलाको में कड़ी सुरक्षा रखती है जहां महिला पुलिस भी देखी जाती है मगर गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में लगने वाले बाजारों में महिला पुलिस की कमी साफ देखी जा सकती है। शहर में सबसे पुराना व बड़ा बाजार सिर्फ ईदगाह रोड़ मैन बाजार में मंगल पैठ लगता है जहां सुबह से ही महिलाओ की भारी भीड़ शाम तक इस बाजार में रहती है। पुलिस की सुरक्षा व गश्ती इस बाजार में रहती तो है मगर इस बाजार में महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति सुरक्षा में चूक देखने को मिलती है।शहर में पिंक बूथ चौकी इस बाजार से 2.5 किलोमीटर दूरी पर स्थापित है। कही ना कही महिला पुलिस का इन जगहो पर ना होना बता रहा है कि इन बड़े बाजारों में महिलाओ की सुरक्षा भगवान भरोसे है। अब देखना होगा की आखिर आलाकमान इस ओर ध्यान देते है या नही ? या ऐसे ही महिला पुलिस अनुपस्थिति बरकरार रहेगी ?
Related Articles
किसानों ने सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के पास जुटकर दिल्ली कूच किया।जिसके चलते महाजाम की स्थिति देखी गई
13 hours ago
थाना 49 पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : शातिर चोरों का पीसीआर लेकर 13 लाख कैश व पीली धातु के आभूषण किए बरामद
13 hours ago