मुरादनगर : दा बेस्ट इंस्टिट्यूट के बच्चों ने फिर किया नगर का नाम रोशन, 8 ट्रॉफिया जीती
रिपोर्ट: हैदर खान
मुरादनगर में कला के स्तर को बढ़ावा देने में दा बेस्ट इंस्टीट्यूट म्यूजिक एंड डांस का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है जिसमे इस संस्थान से जुड़ा हर बच्चा अच्छी तरह ट्रेनिंग लेकर बड़ो-बड़ो को टक्कर देकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है वैसे ही ग़ाज़ियाबाद स्थित हिंदी भवन में रिदम डांस कॉम्पीटिशन 2023 का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो डांसरो ने हिस्सा लिया, जहाँ बच्चों ने एक से बढ़कर एक परफार्मेंस की, मुरादनगर के दा बेस्ट इंस्टिट्यूट ने पूरी 8 ट्रॉफी अपने नाम कर मुरादनगर का नाम रोशन किया, नगर के डांस गुरु जावेद अमन के स्टूडेंटस ने अपनी परफार्मेंस से सभी की आँखे नम कर दी, वही दा बेस्ट इंस्टिट्यूट ग्रुप को हर बार की तरह जज व ऑडिन्स की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन दी गयी, दा बेस्ट इंस्टिट्यूट से, ग्रुप ए में अन्वी गर्ग विनर बनी, और युगाँश त्यागी ने सेकेंड रनर-अप की ट्रॉफी अपने नाम की, बी ग्रुप में अराध्या सिंघल फर्स्ट रनर-अप व वैष्णवी ने सेकंड रनर-अप की ट्रॉफी जीती, वही युगल डांस में ख़ुशी व आरना त्यागी ने विनर का ख़िताब अपने नाम किया। ग्रुप सी में नेहा विनर बनी युगल डांस मे हिमांशी और पलक ने फर्स्ट रनर-अप का ख़िताब अपने नाम किया, शो में जी टीवी फैम आरोही सोनी व चीफ गेस्ट अमिताभ तिवारी व आयोजक टीम अमित वर्मा,संजय राणा,अनुज त्यागी,पिंटू जलोटा,पूजा यादव,लवी ज्योर्ज़,अरशद सैफी,शशांक सिंह,व प्रोग्राम में आये सभी गेस्ट ने गुरु जावेद अमन की कोरियोग्राफी की जमकर तारीफ की, व सभी विजेताओं को ट्रॉफी सर्टिफिकेट व गिफ्ट देकर सम्मानित किया, सभी अभिभावक व बच्चों मे ख़ुशी की लहर है।