3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : 11 स्कूलो के बच्चे देंगे आज धरने को समर्थन, डंपिंग ग्रांउड हटाने की है सिर्फ मांग

रिपोर्ट: अबशार उलहक

गाजियाबाद के मुरादनगर में पाइपलाइन रोड स्थित पर चल रहे अखंड महायज्ञ को अब 9 दिन हो गए है जिसमें दर्जनो गांवो के किसान,महिलाए व बच्चे गाजियाबाद नगरनिगम से डंपिंग ग्रांउड हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। धरना कर रहे लोगो को 30 दिसंबर आला-अधिकारियों से वार्ता करने का समय दिया गया है अगर उनकी बात नही मानी गई तो पंचायत बुलाकर आगे का निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दे कि नगर निगम गाजियाबाद द्वारा शहरी कूड़ा ग्रामीण क्षेत्र में डम्प किये जाने से हो रहे प्रदूषण से क्षेत्र को मुक्त करने के लिए 17 दिसम्बर से शुरू हुए “अखंड महायज्ञ ” का 9वां दिन सोमवार को हो गया है। इसमे हर दिन आसपास गांव के लोगो व गणमान्य लोगो का समर्थन खूब प्राप्त हो रहा है उसी तरह तरह दुहाई गांव से गोलू त्यागी अपने दर्जनो साथियों के साथ व देवेंद्र चौधरी (नबीपुर) यज्ञ प्रसाद 50 किलो गुड़ लेकर अपने नौ साथियों के साथ पहुंचे एवं आहुति देकर सहयोग किया। आगामी रणनीति के अन्तर्गत आज के यज्ञ में 11 स्कूलों के बच्चे यज्ञ में आहुति प्रदान कर सहयोग करेंगे। समिति की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि यज्ञ में किसी ने बाधा उत्पन्न की तो उसका उसी भाषा में ज़बाब दिया जायेगा।

वही धरना दे रहे लोगो का कहना है कि दोपहर 12 बजे यज्ञ स्थल पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणो से वार्ता करते हुए डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन दिलाने में सहयोग करने का अनुरोध किया, जिस पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि जमीन की व्यवस्था तो जिला प्रशासन ही करेगा, हम ग्रामीण इस सम्बन्ध में कोई मदद नहीं कर पायेंगे। आप शहर का कूड़ा शहर के पार्कों में क्यों नहीं डालते, वही धरना दे रहे लोगो का कहना है कि जाते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करते हुए कि हमारे पास जमीन नहीं है, हम कूड़ा यही पर ही डम्प करेंगे, उनका कथन जैसे ही बाकी लोगो को पता लगा तो ग्रामीण उग्र होने लगे जिन्हें उपस्थित बुजुर्ग एवं जिम्मेदार लोगो ने समझाकर शांत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close