नेकपुर गांव की 70 महिलाओ को मिली पीएम मोदी की उज्ज्वला योजना, सभी ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
रिपोर्ट- अबशार उलहक
गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में नेकपुर साबितनगर गांव में उस समय 70 महिलाओं में खुशी की लहर उठी जब एक साथ सभी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला। जिसमें फ्री में गैस कनेक्शन, चूल्हा और सिलेंडर दिए गए। इनको पाकर महिलाओ ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को गांव-गांव पहुंचने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है इसी तरह मुरादनगर कस्बे के गांव नेकपुर साबितनगर में एक साथ 70 महिलाओ को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत फ्री कनेक्शन व गैस चूल्हा और सिलेंडर दिए गए। जिसको पाकर महिलाओं ने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती है जिन्होने हमें कच्चे व मिट्टी के चूल्हो से छुटकारा दिलाकर गैस कनेक्शन समेत चूल्हा और सिलेंडर दिलाया है वो भी मुफ्त में गरीबों का ख्याल रखा है इसलिए हम सभी महिलाए देश के प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते है। नरेश भारत गैस एजेंसी का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अभी और भी कनेक्शन बांटे जाएंगे। इस दौरान नईम त्यागी, राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान यूनियन भानु प्रताप के राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार शर्मा, वीरेंद्र प्रधान मिल्क वाले, भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता जंगली फौजी प्रधान, मेरठ मंडल अध्यक्ष भारती किसान यूनियन, चौधरी उमरे प्रधान, अबरार हुसैन, गुड्डू, नदीम चौधरी विजयपाल प्रभारी, शिवम, मोनू आदि समेत गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।