मदरहुड विश्वविधालय के कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा जी द्वारा दीन दयाल गौ अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण केंद्र के लिए रचित पाठयक्रम का विधिवत विमोचन
ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा ज़िले में ऐशिया और भारत वर्ष का प्रथम और सबसे बड़ा दीन दयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत लोकार्पण संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी द्वारा किया गया।
जैसा की ज्ञात है कि प्राचीन काल से हमारे ग्रंथों में गाय को माता के रूप में पूज्य माना जाता है और गाय का दूध जीवनदायक होता है। हमारे ग्रंथों में वर्णन है की समुंद्र मंथन से 14 रत्नों की उत्पत्ति हुई थी । जिसमें कामधेनु गाय भी थी। इसी से हम गाय के महत्व को समझ सकते है
हमारे पूरणों में ऐसा वर्णन भी है की “गावो विश्वस्य मातर” अर्थात् गाय विश्व की माता है
इस सपने को साकार करते हुए भारत वर्ष का प्रथम दीन दयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण केंद् का विधिवत लोकार्पण संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ,साध्वी ऋतंभरा जी और हंस फाउंडेशन की माता जी श्रीमती मंगला जी द्वारा किया गया। जहाँ आयुर्वेद पर आधारित विश्व स्तरीय अनुसंधान और शोध किए जाएँगे।यहाँ पर लगभग 200 करोड़ की लागत से बनने वाला भारत वर्ष का प्रथम आयुर्वेद आधारित पशु चिकित्सालय और छात्रावास भी बनेगा।
इस अवसर पर मदरहुड विश्वविधालय के कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा जी द्वारा इस गौ अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण केंद् के लिए पाठयक्रम तैयार किया गया जिसका संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी द्वारा पाठयक्रम पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया।
यह हमारे उत्तराखण्ड राज्य के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है की हमारे राज्य में स्थिति मदरहुड विश्वविधालय के कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा जी को यह अमूल्य अवसर मिला।और कुलपति जी भारत के प्रथम दीन दयाल गौ अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण केंद् का अहम हिस्सा बनने का सुअवसर मिला।
यह निसंदेह हमारे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
दीन दयाल गौ अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण केंद् के लिए उत्तम पाठयक्रम की रचना कर मदरहुड विश्वविधालय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा द्वारा मदरहुड विश्वविधालय के नाम को संपूर्ण भारत वर्ष में विख्यात और विश्व पटल पर स्थापित करने का कार्य किया है। जिसका श्रेय विश्वविधालय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा को जाता है।
इस अवसर पर विश्वविधालय के माननीय चेयरमैन श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज जी और माननीय चेयरपर्सन मैडम माणिका शर्मा जी द्वारा विश्वविधालय कुलपति डॉ नरेंद्र शर्मा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की है