निदेशक श्रवण कुमार साइबर ठगी,धोखाधड़ी धमकी से लेकर कई अन्य धाराओं में मुकदमे है दर्ज
नोएडा: 2.33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे गुजारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक को पुलिस ने मंगलवार को लंदन से लौटते समय दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया पुलिस की जांच में सामने आया की पूर्व में श्रवण कुमार साइबर ठगी करके जेल जा चुका है थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में श्रवण कुमार साइबर ठगी करके जेल जा चुका है अन्य जगह से भी अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है सेक्टर 5 में गुजारा कंस्ट्रक्शन के नाम पर 423 वर्ग गज जमीन एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बेसमेंट सात मंजिल तक बना है इसके बाद शिकायतकर्ता ने पूरे कॉम्प्लेक्स का आधा हिस्सा खरीदने के लिए करीब 9 करोड़ में सौदा किया जिसके बाद आरोपी 2.33 करोड़ की ठगी कर लंदन भाग गया था अभी पुलिस और गहनता से कार्यवाही कर रही है इस फ्रॉड में कोन कोन शामिल हैं कहा पर कितने फ्रॉड करके आरोपी भागा है कितने मुकदमे पहले चल रहे है