13th October 2024

उत्तर प्रदेश

किसानों की मांगों के खिलाफ चल रही प्राधिकरण को जगाते जगाते आज सातवा दिन हो गया धरने की अध्यक्षता कर रहे महराज सिंह नागर संचालन सुनील प्रधान ने किया

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय किसान के सातवें दिन के धरने की अध्यक्षता महराज सिंह नागर एवं संचालन सुनील प्रधान एवं योगेश भाटी ने किया ई रिक्शा संगठन ने आज भारतीय किसान यूनियन के धरने में समर्थन दिया ई-रिक्शा चालकों ने अस्वस्थ किया जब भी कभी भारतीय किसान यूनियन को हमारी जरूरत होगी हम सब आपके साथ रहेंगे 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के लिए पूरे गौतम बुद्ध नगर के ई रिक्शा वालों की हड़ताल रहेगी और किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत की महापंचायत को सफल बनाएंगे योगेश भाटी ने कहा पिछले काफी समय से किसान धरने पर बैठे हैं 10% प्लॉट और 64% मुआवजे की मांग है प्राधिकरण देना नहीं चाहता किस रोड पर सो रहा है मीडिया प्रभारी सुनीत प्रधान ने बताया आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मीटिंग रखी गई थी लेकिन सभी विभागों के अधिकारी ने होने के कारण किसानों ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया किसानों के लिए गौतम बुद्ध नगर के सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री हो और गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों में 30% का कोटा किसानो के बच्चों का होना चाहिए जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा इस मौके पर राजे प्रधान राजीव मलिक पवन खटाना मटरू नागर अनित कसाना बेली भाटी सुनील प्रधान रॉबिन नागर सचिन नागर पवन नागर संदीप खटाना सुरेंद्र नागर चाहत राम मास्टर पीतम नागर मेराज सिंह नागर सुबोध नागर अमित सुभाष सिलारपुर धर्मपाल स्वामी प्रीतम सिंह अमित यादव सुंदर खटाना योगेश शर्मा प्रेमसागर महेश खटाना योगेश भाटी दयाचंद भगत सिंह चेची अरविंद लोहिया नागेश चपराना धनीराम मास्टर सुबेराम मास्टर बलजीत चेची इंद्रेश चेची सोनू ममूरा संजीव बैसोया राहुल भाटी मोहित कसाना प्रदीप नागर लाला यादव राम यादव आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close