फिल्मों में काम करने वाले कलाकार स्टेडियम में करेंगे रामलीला, 70 फिट रावण का होगा दहन
राम बारात का आयोजन भी होगा भव्य 18.10.2023 पूरे नोएडा में रथ यात्रा वा ढोल नगाड़े ,पटाखों के साथ सेक्टर 19से होगी यात्रा प्रारंभ
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ):नोएडा में अलग-अलग जगहों पर होने वाली रामलीला की तैयारी अंतिम दौर में है।शहर में सबसे बड़ी रामलीला नोएडा स्टेडियम में होती है। यहां पर सनातन धर्म रामलीला समिति के द्वारा 38 सालों से रामलीला करवाई जा रही है।
सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि 15 से 25 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इस बार रामलीला में दिल्ली के इंडियन आइडल के कलाकार और मुम्बई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जाएगा। रविवार को गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। यहां पर प्रतिदिन अलग-अलग मंचन दर्शकों को दिखाया जाएगा। रावण दहन के दिन रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई गई हैं
रावण का पुतला 70 फीट का होगा
संजय बाली ने बताया कि 24.10.2023 को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और भरत मिलाप के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बार रावण का पुतला 70 फीट का बनाया जा रहा है। रामलीला में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ.महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, पूर्व विधायक विमला बाथम अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश, अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत गौ.बुद्ध नगर गौतम बुध नगर की कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह (आई.पी.एस) समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम
महासचिव ने बताया कि रामलीला को लेकर प्रशासन के तरफ से सभी अनुमति ले ली गई है। मंचन के अलावा पूरे मैदान में सजावट का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, संस्था के सदस्य और पदाधिकारी जगह-जगह पर तैनात रहेंगे। रामलीला को देखने आने वाले दर्शकों के लिए भी खास तैयारी की जा रही हैं। पूरे आयोजन के दौरान खाने-पीने का स्टॉल, झूला-मेला, सर्कस समेत अन्य मनोरंजन के साधन की व्यवस्था की गई है
यह सदस्य रहे मौजूद
इस दौरान संस्था के चेयरमैन डा.टीएन गोविल, अध्यक्ष जेएन चौरसिया, महासचिव संजय बाली, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार,अल्पेश गर्ग, एसकेएस राणा, सत्यनारायण गोयल, पंकज जिंदल, एनके अग्रवाल, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, अनिल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, सचिव विनय शर्मा, सौरभ गोविल, महेन्द्र कटारिया, विकास जैन, पवनदीप, विपिन मल्हन, योगेन्द्र शर्मा, चन्द्रपाल सिंह, प्रमोद रंगा, निखिल गुप्त, रोहित श्रीवास्तव, डा.एसपी जैन, रामकुमार शर्मा, मोहित ढिंगरा, सुन्दर सिंह राणा समेत अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।