4th December 2024

उत्तर प्रदेश

महिलाओं ने किसान आंदोलन में भारी तादाद में पहुंच कर तीसरे दिन दिखाई महिला शक्ति और कहा आंदोलन ऐसे ही चलेगा जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं कर देती

ग्रेटर नोएडा: धर्मेद शर्मा

ग्रेटर नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा) : आज भारतीय किसान यूनियन के तीसरे दिन के धरने पर महिलाओं द्वारा पंचायत का संचालन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती पीतो प्रधानी याकूदपुर एवं संचालन अंशुल कसाना एवं सुरजीत कौर ने किया श्रीमती अंजु नागर ने कहा प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है किसानो हक दे नहीं रहा प्राधिकरण किसानों को 10% प्लॉट और 64, 7 का मुआवजा तुरंत वितरण कर दे वरना धरना दिन रात चलता रहेगा और हम महिलाओं का पूरा समर्थन इनके साथ है किसान के बच्चों को गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों में 50 परसेंट का कोटा अनिवार्य होना चाहिए सोनिका खटाना ने कहा गौतम बुद्ध नगर के युवाओं के लिए रोजगार मेले लगाने चाहिए गांव की आबादियों का निस्तारण तुरंत कर देना चाहिए जिन गांव के किसानों ने अपने गांव में आबादी घर रखी है उन्हें यथा स्थिति छोड़ देना चाहिए किसानों के लिए हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री होनी जिन गांव का विस्थापन हो रहा है उन गांवों को 100 मीटर प्लॉट कम से कम और ज्यादा से ज्यादा प्लॉट मिलना चाहिए जहां पर विस्थापित गांव को बसाया जाए वहां पर सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए इस मौके पर तुगलपुर वाजिदपुर चपरगढ़ जुनेदपुर नगला हुकम सिंह घरबार अलीगढ़ झुप्पा महमूदपुर गुर्जर याकूदपुर मोहियापुर दलूपुरा गुलावली नवादा दनकौर गांव की महिलाएं भागीरथी मैम्मबती महेंद्री कृष्ण धननी गीता सरोज बसंती सरिता अनीता पूनम रीना माया बबली बबीता सानू शीला नीतू सविता मुनदर विमला कुसुम गीता कृष्ण ओमवती जगवती कविता राजकला शांति बृजेश महेश मोहरी शकुंतला सविता संध्या मंजू नागर क्रांति भागीरथी शारदा मुनेश रेखा शकुंतला प्रियंका खटाना सोनिका खटाना निर्मला खटाना जगवती देवी सुदेश विमल बर्फी ज्योति शकुंतला आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close