4th December 2024

उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर बीटा 2 थाना: SHO सहित 6 पुलिसकर्मियों पर हुआ मुकदमा दर्ज दलित छात्र को बंधक बना मारपीट करने और यूरीन पिलाने का लगा आरोप

लखनऊ से आदेश होने के बाद हुई कार्यवाही

बीटा-2 कोतवाली में एक दलित छात्र ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और यूरिन पिलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब एक्शन हुआ है। लखनऊ से आदेश मिलने के बाद अनिल राजपूत, अनुज कुमार और देवेंद्र राठी समेत 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अब तक एसएचओ कुछ भी बोलने से बचते नजर आए

6 महीने पहले जेल से रिहा होने के बाद छात्र ने खोल दी पुलिस की पोल
दरअसल, अलीगढ़ का रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू जेल चला गया था। जीतू करीब 6 महीने पहले जेल से बाहर आया है। जीतू एलएलबी का छात्र है जीतू ने आरोप लगाया है कि बीटा-2 कोतवाली में उसको अवैध तरीके से हिरासत में रखकर पीटा गया। छात्र ने यह भी आरोप लगाया कि उसको यूरिन पिलाया गया था। जोकी सारे कृत्य को जीतू ने अपने हिडन कैमरे    (मोबाइल) में कैद कर लिया था

बड़े उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नही हुई कार्यवाही क्योंकि मामला पुलिस विभाग का था दरअसल जीतू ने लखनऊ जाकर आत्मदाह का प्रयास किया तबी अधिकारियों ने जीतू को समझा कर रोका और उसकी सही मांग पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश तत्काल कर दिए गए

छात्र के आरोप झूठे और बेबुनियाद”
जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि छात्र के आरोप बेबुनियाद और गलत है। छात्र को एक स्पा सेंटर से रंगदारी मांगने के आरोप लगाए थे लेकिन वो झूंठे थे

6 पुलिसकर्मियों की काली करतूत पर मुकदमा दर्ज

इस मामले में छात्र का कहना है कि उसको गलत तरीके से फंसाया गया। उसकी जेब में जबरदस्ती रुपए डाले गए थे। छात्र ने बीटा पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,बीटा-2 कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ था। इसके बाद छात्र ने लखनऊ में आत्मदाह करने का प्रयास किया उसके बाद लखनऊ हाईकमान से आदेश होने पर बीटा-2 कोतवाली में अनिल राजपूत, देवेंद्र राठी और अनुज कुमार समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

बीटा 2 थाना प्रभारी कर सकते हैं मामले में बड़ा खेल मीडिया के सवालों से चुप्पी साद बैठे प्रभारी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close