राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गाजियाबाद टीम ने पुष्प अर्पित कर किया महात्मा गांधी को याद किया
रिपोर्ट : अबशार उल हक
देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानी कि बापू को याद कर रहा है, याद क्यों न करें। बापू की जयंती है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गाजियाबाद टीम ने बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया। इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव अबशार उलहक ने बताया कि महात्मा गांधी जी के सिद्धांत और विचारधारा ने ही उनको मजबूत बनाकर रखा हुआ था जिससे उन्होने अंग्रेजों को देश छोड़न पर मजबूर कर दिया हमें भी इस समाज की बेहतरी के लिए उनके सिद्धांतो को अपने अंदर लाना चाहिए और बापू की विचारधारा को आगे बढ़ना चाहिए। वही राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष हैदर खान ने कहा कि बापू जी के बलिदानो को देश हर समय याद करता है इसलिए उनकी 154 वी जयंती के दिन देशभर में स्वच्छता अभियान चला है इसी तरह हमे उनकी हर अच्छाई को अपना कर समाज का कल्याण करना चाहिए। इस दौरान प्रदेश सचिव अबशार उल हक, जिलाध्यक्ष हैदर खान, उपाध्यक्ष शहजाद ईलाही व महासचिव डाक्टर संदीप पूनिया आदि मौजूद रहे।