सिपाही-होमगार्ड ने युवती से की छेड़छाड़, मंगेतर को जड़े थप्पड़, बोले- संबंध बनाओ: 12 दिन बाद एफआईआर
ब्यूरो रिपोर्ट गाजियाबाद
साईं उपवन पार्क में मंगेतर के साथ आई युवती से सिपाही और होमगार्ड ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवक को थप्पड़ मारे। दोनों को तीन घंटे बंधक बनाकर रखा। छोड़ने के लिए दस हजार रुपये मांगे। पेटीएम के जरिए एक हजार ले भी लिए। पुलिसवालों के साथ सादा कपड़ों में एक युवक भी था। उसने पांच लाख रुपये की मांग की। तीनों ने अश्लील हरकतें भी कीं। इतना ही नहीं, युवती पर संबंध बनाने का दबाव तक बनाया।
खाकी वर्दी को दागदार करने वाले ये संगीन और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए युवा जोड़े ने अफसरों से इसकी शिकायत की तो जांच के आदेश दिए गए। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है। मामला 16 सितंबर का है। कोतवाली पुलिस ने 28 सितंबर को युवती से तहरीर लेकर पीआरवी पर तैनात सिपाही दिगंबर, होमगार्ड राकेश कुमार और एक अन्य के खिलाफ छेड़छाड़, बंधक बनाने, मारपीट और गाली-गलौज करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
सिपाही को निलंबित कर दिया गया। होमगार्ड को बर्खास्त करने के लिए रिपोर्ट बनाकर जिला होमगार्ड कमांडेंट को भेज दी गई। तीसरे आरोपी की पहचान नहीं की जा सकी है। युवती ने एफआईआर में बताया है की सिपाही और होमगार्ड वर्दी में थे। तीसरा व्यक्ति सादा कपड़ों में था। उसे और उसके मंगेतर को तीन घंटे तक बंधक रखाने के बाद वे लोग धमकी देकर गए कि अगर शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।